देश में कोरोना संक्रमितों के मामले 24 हजार के पार, अब तक 775 ने तोड़ा दम, 5063 स्वस्थ होकर घर लौटे | Corona infected cases cross 24 thousand in the country, 775 have broken so far, 5063 returned healthy

देश में कोरोना संक्रमितों के मामले 24 हजार के पार, अब तक 775 ने तोड़ा दम, 5063 स्वस्थ होकर घर लौटे

देश में कोरोना संक्रमितों के मामले 24 हजार के पार, अब तक 775 ने तोड़ा दम, 5063 स्वस्थ होकर घर लौटे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: April 25, 2020 3:48 am IST

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

पढ़ें- लॉक डाउन के दौरान गृह मंत्रालय ने इन दुकानों-संस्थानों को दी छूट, दुकान खोलने.

पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर देश…

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,506 हो गई है, जिसमें 18,668 सक्रिय हैं, 5,063 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 775 लोगों की मौत हो गई है।