पटना। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार लोगों की जान ले रही है। धीरे-धीरे मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बिहार के दो आईएएस अधिकारियों को भी कोरोना वायरस ने अपना शिकार बना लिया। इधर, बिहार विधानमंडल के 29 अधिकारी और कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद विधान परिषद को 18 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।
पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे भारतीय विश्वविद्यालय संघ की 95वीं बैठक को करेंगे संबोधित
आईएएस विजय रंजन (59) का मंगलवार को देहांत हो गया। वह चार दिनों पूर्व पटना एम्स में भर्ती हुए थे। वह पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे। साथ ही वैशाली के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ललन कुमार राय (62) ने भी कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।
पढ़ें- छूट में बदलाव, अब शाम 4 बजे तक ही खुली रहेंगी फल, स…
बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4157 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर, कटिहार एवं नालंदा में दो-दो, तथा अररिया, बांका, बेगूसराय, जहानाबाद, नवादा, पटना, शेखपुरा एवं सिवान में एक-एक मरीज की मौत हो गई ।
पढ़ें- कोरोना का कहर: छत्तीसगढ़ के 6 और जिले आज से होंगे ल…
प्रदेश में मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1630 हो गई।
नए साल की पूर्व संध्या पर राजीव चौक मेट्रो खुली…
49 mins ago