प्रदेश में 15 जून तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने किया बड़ा ऐलान | madhya pradesh containment zone list madhya pradesh bhopal containment zone MP containment zone MP lockdown MP lockdown news today MP lockdown news MP lockdown update MP lockdown today MP lockdown upd
भोपाल। CM शिवराज ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है। कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक जारी रहेगा। सीएम ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू में छूट दी जाएगी, कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ जिलों में सख्त प्रतिबंधलगाए जाएंगे। जिले की जनता को प्रशासन द्वारा सूचित किया जाएगा।
सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोनाकाल में सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है। सभी को धन्यवाद देता हूं, सबका साथ इस लड़ाई में मिला है। PM मोदी ने ऑक्सीजन के लिए एयरफोर्स के जहाज भेजे, इसके लिए प्रधानमंत्री और उनकी टीम को हृदय से धन्यवाद देता हूं।