भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में 7 मई तक कोरोना कर्फ़्यू बढ़ा दिया गया है, प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, CM की कोरोना को लेकर समीक्षा के बाद फैसला लिया गया है, संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ़्यू बढ़ाया गया है, जो कि प्रदेश में 7 मई तक लागू रहेगा। इसके पहले कुछ प्रदेश के कुछ जिलों में 1 मई तक तो कुछ में 3 मई तके लिए कोरोना कर्फ़्यू लगाया गया था।
ये भी पढ़ें: 24 घंटे में 105 मरीजों की मौत, 12 हजार 758 नए कोरोना संक्रमित मिले, 14 हजार 156 मरीज स्वस्थ
मध्य प्रदेश में कोरोना के नियंत्रण, रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रभारी मंत्रियों और जिले के कलेक्टर कमिश्नर तथा पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि कोरोना से मृत कर्मचारियों के परिवार की मदद हेतु योजना बनाई गई है। साथ ही साथ में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संक्रमण का प्रसार रुका है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में 7 मई तक बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू ! समीक्षा बैठक में सीएम ने…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गेहूं उपार्जन को लेकर कहां की सरकार किसानों का एक-एक दाने खरीदेगी वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों को 2 महीने का राशन केंद्र सरकार और 3 महीने का राशन मध्य प्रदेश सरकार से निशुल्क देने की जानकारी भी साझा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्ट्रीट वेंडर को 1000 की सहायता राशि इसी सप्ताह खाते में पहुंचाने का ऐलान किया । साथ ही सीएम शिवराज ने निर्देश दिए कि जिलों के अंदर ऑक्सीजन का ऑडिट किया जाए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति में मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।