हैदराबाद। आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में कर्फ्यू 20 जून तक बढ़ा दिया है। कोरोना कर्फ्यू में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक छूट रहेगी और सरकारी दफ़्तर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे।
ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के DA पर आई बड़ी खबर, इस तारीख को बैठक के बाद होगा अहम फैसला
इसके पहले आंध्र प्रदेश में तिरुपति और पूरे चित्तूर जिले में कोरोना कर्फ्यू को और सख्त किया गया है, कोविड के मामलों को देखते हुए प्रदेश में 1 जून से 15 जून तक बढ़ाया गया था जिसे अब 20 जून तक कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: फेमस टीवी शो की इस एक्ट्रेस का हार्ट अटैक से निधन,…
आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 8976 नए मामले आए और 90 लोगों की मौत हो गयी। वहीं, पिछले 24 घंटे में 13,568 लोग ठीक हो गए।
चित्तूर जिले में संक्रमण के मामलों की संख्या दो लाख से अधिक हो गयी है। राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या के हिसाब से पूर्वी गोदावरी के बाद चित्तूर दूसरे स्थान पर है।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 17.58 लाख हो गयी है जबकि 16,23,447 लोग ठीक हो चुके हैं और 11,466 लोगों की मौत हुई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,23,426 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी गोदावरी से 1669, चित्तूर से 1232 और अनंतपुरमु से 995 नए मामले आए। राज्य में अब तक सबसे ज्यादा 1376 लोगों की मौत चित्तूर में हुई है। बाकी के 10 जिलों में संक्रमण के 800 से कम मामले आए। विजयनगर में सबसे कम 298 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
7 hours ago