आपदा प्रबंधन मंत्री कटघोरा में कोरोना नियंत्रण- रोकथाम की लगातार कर रहे निगरानी, प्रभावित क्षेत्र में किए जा रहे सैंपल कलेक्ट | Corona Control in Disaster Management Minister Katghora - Constantly monitoring prevention Sample Collections are being done in the affected area

आपदा प्रबंधन मंत्री कटघोरा में कोरोना नियंत्रण- रोकथाम की लगातार कर रहे निगरानी, प्रभावित क्षेत्र में किए जा रहे सैंपल कलेक्ट

आपदा प्रबंधन मंत्री कटघोरा में कोरोना नियंत्रण- रोकथाम की लगातार कर रहे निगरानी, प्रभावित क्षेत्र में किए जा रहे सैंपल कलेक्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : April 15, 2020/11:55 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कोरबा जिले के कटघोरा में कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सर्तकता और मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। कटघोरा में कोविड-19 के संक्रमण के मामले बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव डॉ सीआर प्रसन्ना के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई जो लगातार वहां की स्थिति की निगरानी कर रही है। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा में इस समिति के कार्यो की समीक्षा की।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, कृषि कार्य और मैकेनिक वर्क सहित इ…

राजस्व मंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम के कार्यो की समीक्षा करते हुए कटघोरा के अस्पताल में मौजूद सभी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। बैठक में कोरबा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कटघोरा के ईएसआई अस्पताल में सौ बिस्तरों की व्यवस्था है तथा वेंटिलेटर लगाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव डॉक्टर प्रसन्ना ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कटघोरा में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है, जो बहुत ही अच्छी खबर है। समिति के सदस्य संदीपन विलास भोसकर ने जानकारी दी कि कटघोरा में लगभग एक हजार व्यक्तियों के सेम्पल लिए जा चुके हैं तथा प्रभावित क्षेत्र में और भी सेम्पल लिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- गुजरात कांग्रेस के विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए, सीएम के साथ की थी…

बैठक में बताया गया कि प्रभावित इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। कटघोरा को छह सेक्टरो में बांट कर संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए समुचित कार्रवाई की जा रही है। राजस्व मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के कार्य की सराहना करते हुए अधिकारियों को समन्वय और सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।