वाशिंगट। कोरोना ने अमेरिका में सबसे ज्यादा कहर ढाया है। अमेरिका में बीते 24 घंटों में कोरोना से 1894 लोगों की मौत हुई है। मौतों का आंकड़ा बढ़कर 82,246 हो गया है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,894 लोगों की मौत हुई, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 82,246 हुआ: AFP न्यूज़ एजेंसी #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2020
पढ़ें- ब्रिटेन में एक जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, कोरोना के चलते हो चुकी है…
ताजा आंकड़ों के अनुसार, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बताया है कि अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1894 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 82 हजार, 246 पहुंच गया है। वहीं, कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख से ऊपर निकल गई है।
पढ़ें- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराया…
दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस के मामले 43 लाख से अधिक सामने आ चुके हैं, जिसमें से 2 लाख, 92 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 16 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल पूरी दुनिया में 24 लाख से अधिक मामले सक्रीय हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
पढ़ें- 120 सालों में 7 हजार किलोमीटर दूर जा चुका है उत्तरी ध्रुव, इस बदलाव.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने अपनी कोविड-19 जांच की क्षमता को बढ़ा दिया है और देश में होने वाले परीक्षणों की संख्या इस हफ्ते एक करोड़ के पार चली जाएगी।
पढ़ें-WHO ने भी माना, सबसे पहले चीन के वुहान मार्केट से सामने आया था कोरोना
अमेरिकी खाद्य एवं औषध प्रशासन ने 92 से अधिक जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं को जांच के लिए अधिकृत किया है और अमेरिका में 90 लाख से ज्यादा जांच हो चुकी है। तीन हफ्ते पहले, अमेरिका हर दिन करीब 1,50,000 जांच कर रहा था जो अब बढ़कर प्रतिदिन 3,00,000 हो गयी हैं।
इमरान खान की पत्नी को पार्टी के 26 नवंबर के…
29 mins ago