नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बात करें बीते 24 घंटे की तो भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 32,695 नए मामले सामने आए, 606 मौतें हुईं।
पढ़ें- ‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं’ सचिन पायलट ने किया ट्वीट, ऐसा…
#COVID19 मरीज़ो की रिकवरी रेट बढ़कर 63.24% हो गई है। रिकवरी/ डेथ अनुपात अब 96.09% : 3.91% है: भारत सरकार https://t.co/bhaPqUOfe9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2020
पढ़ें- शादी की सालगिरह पर भाजपा नेता ने बांटे लड्डू, 70 से अधिक हो गए थे कोरोना पॉजि…
देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876 है जिसमें 3,31,146 सक्रिय मामले, 6,12,815ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 24,915 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- राजस्थान में विधायक की कार रोककर पुलिस ने निकाल ली चाबी.. वीडियो हो..
भारत सरकार के मुताबिकCOVID19 मरीज़ो की रिकवरी रेट बढ़कर 63.24% हो गई है। रिकवरी/ डेथ अनुपात अब 96.09% : 3.91% है: