अलवर: मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का प्रदर्शन लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान पिछले तीन महीने से अधिक समय से राजधानी दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर किसान नेता राकेश टिकैत कई राज्यों में जाकर किसान पंचायत कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि अलवर में राकेश टिकैत पर हमला हुआ है।
Read More: रायपुर में 5 और कोविड सेंटर खुलेंगे, कई इलाकों में कंटेनमेंट जोन घोषित
मिली जानकारी के अनुसार अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर हमले किया गया है। राकेश टिकैत ने बताया कि पुलिस का पिस्टल छीनने की कोशिश की गई। पत्थर मारकर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए, लाठी चलाई गई।
मामले को लेकर एएसपी गुरूशरण ने बताया कि किसान नेता राकेश टिकैत के साथ जो घटना हुई है, इसमें 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बाकी लोगों को नामजद करके टीम भेज दी गई है, उन्हें भी जल्द हिरासत में लिया जाएगा। स्याही फेंकने की, काले झंडे दिखाने की बात सामने आई है। शीशा कैसे तोड़ा है इसकी जांच की जा रही है।
Read More: बैंकों के मर्जर से आम जनता पर पड़ेगा असर? जानिए क्या हो सकती है परेशानी
Protestors blocked the National Highway 9 at the Ghazipur border after the convoy of Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait was attacked in Rajasthan’s Alwar earlier today
The Highway was opened for traffic movement later. pic.twitter.com/NlSgNlWAx7
— ANI (@ANI) April 2, 2021