आम जनता की सहायता के लिए राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों में कंट्रोल रुम स्थापित, ये सातों दिन 24 घंटे करेंगे काम | Control room established in all the districts including the capital Raipur to help the general public, these seven days will work 24 hours

आम जनता की सहायता के लिए राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों में कंट्रोल रुम स्थापित, ये सातों दिन 24 घंटे करेंगे काम

आम जनता की सहायता के लिए राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों में कंट्रोल रुम स्थापित, ये सातों दिन 24 घंटे करेंगे काम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: March 25, 2020 9:42 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी 28 जिलों में कंट्रोल रुम स्थापित किए गए हैं।

पढ़ें- 61 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, नक्सलियों के खिलाफ अदम्य सा…

इनके हेल्प लाइन नंबर आम जनता के लिए जारी किए गये हैं। ये सभी कंट्रोल रुम सातों दिन 24 घंटे काम करेंगे। आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर इन कंट्रोल रुमों के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

पढ़ें- राजधानी के कई मंदिर आरती और ज्योति कलश स्थापित करने के बाद बंद किए

ज्ञातव्य है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅक डाउन लागू किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी नागरिकों से लाॅक डाउन की बंदिशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।

पढ़ें- 21 दिन का लॉक डाउन : वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में अहम फ…

उन्होंने कहा है कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घरों पर ही रहें। सिर्फ अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही बाहर निकले। जरुरत होने पर कंट्रोल रुम के फोन नंबर पर संपर्क करें। कोरोना संक्रमण के लिये राज्य स्तर पर हेल्प लाइन नंबर 104 है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों के कंट्रोल रुम के हेल्प लाइन नंबर इस प्रकार हैं-

पढ़ें- आबकारी मंत्री, राजस्व मंत्री के साथ अधिकारी-कर्मचारियों ने भी बढ़ाए…

 रायपुर – 100, 07714287199, 9479191099, पुलिस कंट्रोल रुम-101, फायर सर्विस- 112
 कोण्डागांव – 07786242180
 जशपुर – 07763223281
 कबीरधाम – 07741-232609
 कंाकेर – 07868-224610, 09165050224
 दंतेवाड़ा – 07856-252412, 9479150879
 कोरिया – 07836232330, 9406045758
 कोरबा – 07759-228548
 मुंगेली – 09111420188
 बालोद – 07749223950, 07828200007
 बिलासपुर – 07752-251000
 बीजापुर – 07853220023
 धमतरी – 07722-238479, 07722-237779
 बेमेतरा – 07824222150
 दुर्ग – 0788-2210773
 जांजगीर – 07817222123
 नारायणपुर – 07781252245, 07587399311
 सूरजपुर – 09111033446, 09301250252
 बलौदाबाजार- भाटापारा – 07727-223697
 सरगुजा – 093402-67340, 089899-36378
 गरियाबंद – 07706-241288, 062671-88110
 सुकमा – 07864284012
 राजनांदगांव – 7000210932
 बस्तर – 0778-223122
 रायगढ़ – 07762-223750
 गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही-9479190097
 बलरामपुर-रामानुजगंज-07831-273012, 07831-273177
 महासमुंद-6267770531