भोपाल । लॉकडाउन के चलते कोलार में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में डाटा संग्रहण किया जाएगा। मॉनिटरिंग और लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने का काम कंट्रोल रूम करेगा। इसके लिए 12 अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी किया है।
Read More News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचे, शहीद जवानों को दी श्रद…
वहीं भोपाल में कोरोना संक्रमित को भर्ती करने से मना करने पर अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमितों को 24×7 भर्ती किया जाएगा, मरीजों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने कोरोना समीक्षा बैठक में अहम निर्देश दिए हैं। हर 2 घंटे में कोविड सेंटरो में खाली बेड की स्थिति अपडेट होगी। ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए भी मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया है। संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने हमीदिया अस्पताल में शवों को सौंपने में गलती पर नाराजगी जताई है। वहीं गांधी मेडिकल कालेज के डीन डॉ.जितेंद्र शुक्ला को चेतावनी दी गई है। हमीदिया के अधीक्षक डॉ.आईडी चौरसिया को भी चेतावनी दी गई है।
Read More News: अमेरिका तक पहुंची बीजापुर मुठभेड़ की गूंज, US काउंसिल जनरल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
इधर राजधानी भोपाल से सटे सीहोर जिले में सोमवती अमावस्या पर नर्मदा नदी के आंवली घाट पर स्नान प्रतिबंधित किया गया है। सीहोर जिले के बुदनी में आंवली घाट स्थित है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर संभागायुक्त के निर्देश पर बुदनी एसडीएम ने आदेश जारी किया है। बता दें कि सोमवती अमावस्या के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु घाट पर पहुंचते हैं ।
Read More: नक्सली कब्जे से कोबरा कमांडो राकेश्वर की जल्द हो रिहाई, उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कही ये बात