भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में शराब कारोबारियों और सरकार के बीच विवाद के बाद भोपाल, इंदौर सहित बड़े शहरों के ठेकेदारों में शराब की दुकानें सरेंडर कर दी हैं।
पढ़ें- प्रदेश में हुए प्रशासनिक फेरबदल, IAS अजय सिंह गंगवार बने नगरीय विका…
शराब ठेकेदारों ने आबकारी विभाग को शपत्रपत्र भी दाखिल कर दिए हैं। हाईकोर्ट ने स्थिति स्पष्ट करने के लिए तीन दिन का वक्त दिया था। लेकिन इस पर कोई हल नहीं निकला।
पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हजार 4, स्वस्थ हुए 5 हजार 880
अब कई जिलों के शराब ठेकेदारों ने अपनी दुकानें सरेंडर कर दी है। इसके बाद अब सरकार के पास दो विकल्प रह गए हैं। आबकारी विभाग से दुकानों का संचालन कराएं। या नए सीरे से टेंडर जारी कर दुकानें नीलाम कराएं।