जांजगीर। सरकारी शराब दुकानों के ठेका कर्मचारी परेशान नजर आ रहे हैं। ठेका कर्मचारियों ने आज जिला प्रशासन को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है और न्याय की गुहार लगाई है। ठेका कर्मचारियों के अनुसार उन्हे 3 महीने से वेतन नहीं मिला है, इसके साथ ही उनसे 8 घंटे की बजाय 14 घंटे काम लिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें — इंटर स्टेट बस टर्मिनल प्रोजेक्ट अधर में, सरकार के नाम पर नहीं है जमीन, मठ ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप
ठेका कर्मचारियों ने जहां नए ठेकेदार पर आरोप लगाया वहीं पुराने कंपनी को भी नही बख्शा। कर्मचारियों ने कहा पुरानी ठेका कंपनी ने अब तक रक्षाधन नहीं लौटाया। वहीं नया ठेकेदार फिर से कर्मचारियों से रक्षाधन मांग रहा है। इनके अनुसार सुपर वाईजर से 50 हजार, सेल्समेन 30 हजार और मल्टी से 15 हजार रूपए रक्षाधन मांगा जा रहा है।
ये भी पढ़ें — सदन में गांधी पर चर्चा के दौरान हंगामा, सीएम कहा ने…
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/-fLXcrgOaC4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>