भोपाल। राजधानी में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है, प्रशासन ने शहर में कंटेनमेंट जोन बढ़ा दिए हैं, राजधानी भोपाल में 20 से बढ़ाकर 51 कंटेनमेंट जोन कर दिए गए हैं, कलेक्टर ने कंटेन्मेंट जोन के लिए गाइडलाइन जारी की है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस शहर में प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती! शाम 4 बजे तक बंद हो…
छह दिन में ही कंटेनमेंट जोन-20 से बढ़कर 51 तक पहुंच गए हैं। सबसे ज्यादा बैरसिया में 7 बनाए गए हैं, जहां छह दिन पहले सिर्फ 2 थे। कंटेनमेंट जोन के घरों को एपिसेंटर घोषित करते हुए इनसे व्यावहारिक दूरी के क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें: 30 से अधिक उम्र के व्यक्तियों का भी हो टीकाकरण, विकास उपाध्याय ने की स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा
कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम
कांटेक्ट में रहना अनिवार्य होगा। कंटेनमेंट एरिया को पेरीमीटर से कंट्रोल किया जाना होगा, जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया हेतु सीएमएचओ द्वारा विशेष रैपिड रिस्पांस टीम मेडिकल मोबाइल यूनिट का गठन किया जाएगा, जो प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर होंगे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/lBIWZzopNYE” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>