कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 3.76 लाख लीटर सैनिटाइजर का निर्माण, डिस्टिलरीज- महिला स्व-सहायता समूहों ने झोंकी ताकत | Construction of 3.76 lakh liter sanitizer to prevent corona infection Distilleries - Women's Self-Help Groups

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 3.76 लाख लीटर सैनिटाइजर का निर्माण, डिस्टिलरीज- महिला स्व-सहायता समूहों ने झोंकी ताकत

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 3.76 लाख लीटर सैनिटाइजर का निर्माण, डिस्टिलरीज- महिला स्व-सहायता समूहों ने झोंकी ताकत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: April 25, 2020 9:45 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने स्वास्थ्य विभाग के तकनीकी सहयोग से प्रदेश में सात डिस्टिलरीज और 13 जिलों में 41 महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा अब तक 3 लाख 76 हजार 181 लीटर सैनिटाइजर का निर्माण किया गया है। इनमें से 2 लाख 59 हजार 238 लीटर सैनिटाइजर निःशुल्क एवं किफायती दर पर वितरित कर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव में मदद की गई है।

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमितों के मामले 24 हजार के पार, अब तक 775 ने तोड…

प्रदेश में 7 आसवनी में सैनिटाइजर तैयार किया जा रहा है। आसवनी के 453 कर्मचारियों द्वारा 3 लाख 73 हजार 231 लीटर सैनिटाइजरऔर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के 41 स्व-सहायता समूहों की 213 महिला सदस्यों द्वारा 2 हजार 950 लीटर सैनिटाइजर का निर्माण किया गया है। आसवनियों में निर्मित सैनिटाइजर की आपूर्ति भिलाई स्टील प्लांट, एम्स, एसईसीएल, नगर निगम एवं अन्य रिटेल थोक विक्रेताओं के साथ ही हरिरमानी डिस्ट्रिब्यूटर्स बिलासपुर, अमित ट्रेड बिलासपुर, नगर पंचायतों, ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, विभिन्न शासकीय विभागों, थोक एवं खुदरा औषधि विक्रेताओं को की गई है।

ये भी पढ़ें- 30 जून तक प्रदेश में सार्वजनिक सभा पर रोक, सरकार ने जारी किया आदेश

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सैनिटाइजर का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक दुर्ग जिले में मेसर्स छत्तीसगढ़ डिस्टिलरिज लिमिटेड खपरी-कुम्हारी में 200 कर्मचारियों द्वारा 96 हजार 700 लीटर और मेसर्स स्वर्णा होम केयर प्रोडक्ट में 10 कर्मचारियों द्वारा 36 हजार लीटर सैनिटाइजर का निर्माण किया गया है। बिलासपुर जिले में मेसर्स वेलकम डिस्टिलरीज प्राईवेट लिमिटेड छेरकाबांधा-कोटा में 180 कर्मचारियों द्वारा 93 हजार 659 लीटर, मुंगेली जिले में मेसर्स भाटिया वाईन मर्चेन्ट्स प्राईवेट लिमिटेड ग्राम धूमा में 15 कर्मचारियों द्वारा एक लाख 7 हजार 362 लीटर सैनिटाइजर तैयार किया गया है। रायपुर जिले में मेसर्स एलन्स ड्रग्स सुपुर स्टेट न्यू पुरेना रायपुर में 5 कर्मचारियों द्वारा 13 हजार 625 लीटर, मेसर्स ट्रांसप्लेक्स जवाहर नगर रायपुर में 8 कर्मचारियों द्वारा 21 हजार 185 लीटर और मेसर्स ओपीजी फार्मा सिलतरा में 17 कर्मचारियों द्वारा 4 हजार 700 लीटर सैनिटाइजर का निर्माण किया गया है।

ये भी पढ़ें- CAA, NRC कल की बातें, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सत्ता पक्ष और विपक्…

इसी तरह राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की स्व-सहायता समूहों द्वारा 2 हजार 950 लीटर सैनिटाइजर बनाया गया है। इनमें दुर्ग जिले में 12, बलौदाबाजार जिले में 6, रायगढ़ जिले में 5, दंतेवाड़ा एवं सूरजपुर जिले में 4-4, बालोद जिले में 3 और धमतरी, सरगुजा, जांजगीर, कबीरधाम, गरियाबंद, कोरबा और कांकेर जिले में एक-एक स्व-सहायता समूहों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के तकनीकी सहयोग से सैनिटाइजर का निर्माण शामिल है।

 
Flowers