जबलपुर: सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर पुलिसकर्मियों की मांग उठाना आरक्षक को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों की मांग वाला वीडियो पोस्ट करने के मामले को लेकर एसपी ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। विभाग आरक्षक को सस्पेंड करने के संबंध में विभाग ने हवाला देते हुए कहा है कि आरक्षक ने पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने की कोशिश की है।
मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर की नुनसर पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक शुभम बाजपेयी ने बीते दिनों एक वाट्सअप ग्रुप बनाया था। इस ग्रुप में शुभम ने पुलिसकर्मियों की मांग का एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया था। वीडियो पोस्ट करना उस वक्त शुभम को भारी पड़ गया जब विभाग के आला अधिकारियों ने उसे सस्पेंशन का आदेश थमा दिया।
मामले को लेकर एसपी अमित सिंह का कहना है कि आरक्षक के खिलाफ धूमिल करने और कदाचरण का दोषी पाए जाने के चलते कार्रवाई की गई है। शुभम को निलंबन के दौरान पुलिस लाइन में तैनात रहने का आदेश दिया गया है।
Read More: सिंधिया की लेटर पॉलिटिक्स, सीएम को याद दिलाए चुनाव पूर्व के वचन
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/nTdGDhfYwj8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>