दो जवानों ने सर्विस रायफल से गोली मारकर की खुदकुशी, गृहग्राम भेजे जा रहे शव | Two soldiers shot and killed themselves by service rifle Bhilai and Bilaspur residents were young

दो जवानों ने सर्विस रायफल से गोली मारकर की खुदकुशी, गृहग्राम भेजे जा रहे शव

दो जवानों ने सर्विस रायफल से गोली मारकर की खुदकुशी, गृहग्राम भेजे जा रहे शव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: November 29, 2020 5:27 am IST

बीजापुर। पामेड़ थाना में पदस्थ आरक्षक विनोद पोर्ते ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। ड्यूटी के बाद थाना परिसर के अंदर आरक्षक ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी की है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, 12,000 की खरीदी पर मिलेगी 40…

जवान विनोद पोर्ते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था । मृतक जवान विनोद पोर्ते बिलासपुर के पाली ब्लॉक के सिरसा गांव का निवासी है। विनोद पोर्ते वर्तमान में पामेड़ थाना में पदस्थ था । ज़िला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को उनके गृहग्राम भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- शहीद असिटेंट कमांडेंट नितिन भालेराव को दी जाएगी अंतिम सलामी, राज्यप…

वहीं सुकमा जिले में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान ने भी आत्महत्या कर ली है। पुष्पाल कैंप में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर जवान ने खुदकुशी की है। मृतक जवान भिलाई का रहने वाला है ।

 
Flowers