नई दिल्ली। लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ के बाद भारत-चीन सैन्य कमांडर लेवल की शनिवार को बैठक संपन्न हुई। बैठक के बाद दोनों देश शांति से सीमा विवाद सुलझाने पर सहमत हुए हैं।
पढ़ें- अमेरिकी महिला ब्लॉगर से शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे इमरान खान, सिंथिया ने पा…
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। मंत्रालय ने कहा है कि सीमा पर शांति के लिए दोनों देश सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी रखेंगे।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,971 नए पॉजिटिव केस मिले, 287 की थमीं सां..
दोनों पक्ष विभिन्न द्विपक्षीय समझौतों के तहत मामले को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने पर सहमत हुए हैं। भारत और चीन के सैन्य कमांडरों के बीच शनिवार को हुई मीटिंग 5 घंटे से ज्यादा समय तक चली।
पढ़ें- बिलासपुर में केरल जैसी घटना, गर्भवती गाय को खिलाया विस्फोटक, मालिक
भारतीय पक्ष की तरफ से सेना की 14 कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह इस बैठक में शामिल हुए। वहीं चीन की तरफ से साउथ शिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के कमांडर मेजर जनरल लिउ लिन बैठक में मौजूद रहे।
पढ़ें- कोरोना के मामले में भारत ने स्पेन को भी पीछे छोड़ा, दुनिया में 5वां…
तीन घंटे से ज्यादा समय तक दोनों पक्षों में बातचीत हुई। हालांकि अभी तक सेना या भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारत और चीन के सैन्य कमांडरों के बीच हुई बैठक सकारात्मक रही है और इस मीटिंग से आगे बातचीत के रास्ते खुले हैं।