नई दिल्ली। भारत की संसद में कश्मीर की मध्यस्थता के मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बयान पर हंगामा जारी है। कांग्रेस लोकसभा में इस मांग पर अड़ी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मसले पर खुद ही बयान दें। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन ने लोकसभा में कहा कि वह इस मसले पर ‘हॉर्स माउथ’ से बयान सुनना चाहते हैं। अंग्रेजी की कहावत कहते हुए अधीर रंजन ने कहा कि वह घोड़े के मुंह से सच सुनना चाहते हैं। इस पर सदन में हंगामा शुरु कर दिया।
ये भी पढ़ें- चांद के सफर पर रवाना हुआ चंद्रयान-2, 19 अगस्त को चांद की कक्षा में …
अधीर रंजन ने कहा कि कश्मीर के मसले पर हमारे मन में संदेह है क्योंकि ना ही ट्रंप और ना ही पीएम मोदी ने इसका अब तक खंडन किया है। उन्होंने ‘हॉर्स माउथ’ का हिंदीकरण करते हुए कह दिया कि हम सीधे घोड़े के मुख से यह सुनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ”शिमला एग्रीमेंट के मुताबिक कश्मीर मसला बाइलेटरल है। इसमें तीसरा हस्तक्षेप नहीं माना जायेगा अमेरिकी राष्ट्रपति इमरान खान से जो कहा है वो गलत भी हो सकता है लेकिन अभी तक ना ट्रंप ने गलत कहा, ना हमारे प्रधानमंत्री मोदी साहब ने इसे गलत कहा…हम घोड़े के मुंह से बयान सुनना चाहते हैं। इसमें क्या गलती है। हमारी आवाज सत्तापक्ष दबाना चाहती है।
ये भी पढ़ें- इस राज्य में आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, 35 लोगों की मौत 25 लोग घाय…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर लोकसभा में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी हंगामा हुआ। ट्रंप के मुताबिक हाल ही में जापान के ओसाका में हुए जी-20 सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर उनसे मध्यस्थता करने का आग्रह किया था। प्रश्न काल शुरू होते ही सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह मुद्दा उठाया। इसी मामले पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पीएम को घेरा।
कश्मीर के लिए सीधी रेल सेवा का जम्मू पर कोई…
27 mins agoवह समय दूर नहीं जब भारत में पहली बुलेट ट्रेन…
48 mins ago