जयपुर। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेतृत्व सचिन पायलट को नहीं मनाएगा। पायलट के समर्थक विधायकों पर कार्रवाई की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है। अशोक गहलोत के करीबी रघुवीर मीणा को प्रदेशाध्यक्ष बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- ‘एक साल तक तुम्हें यहीं खड़ा रख सकता हूं’, मंत्री के बेटे ने महिला …
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। वहीं कांग्रेस ने पायलट के खिलाफ कड़ाई बरतते हुए कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी किया है। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा- जो बैठक में नहीं आएगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस में फूट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट, ‘मेरे …
वहीं सचिन पायलट कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। सचिन पायलट फिलहाल दिल्ली में ही हैं और वो वो जयपुर नहीं जाएंगे। दिल्ली में होने के बावजूद सचिन पायलट कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मिलने नहीं गए। पायलट ने दावा किया कि उनके साथ तीस से अधिक विधायक हैं और अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में आ चुकी है। हालांकि, पायलट के दावे के उलट कांग्रेस ने कहा है कि गहलोत सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
पुलिस के पीछा करने के दौरान वाहन पलटने से गौ…
10 hours ago