भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस अब छत्त्तीसगढ़ की तर्ज पर BJP सांसदों के बंगले का घेराव करने जा रही है, 30 नवंबर को कांग्रेस द्वारा घेराव के बहाने बड़ा प्रदर्शन होगा। इसी दौरान केंद्र सरकार से स्पेशल पैकेज दिलाने को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके लिए कांग्रेस ने इस आंदोलन का नाम रखा है ‘नींद से जगाओ अभियान’।
यह भी पढ़ें —देश में तेजी से कम हुआ मोदी-शाह का जादू, इन नतीजों से बीजेपी को लगा तगड़ा झटका
बता दें कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार केंद्र से राहत राशि की मांग कर रही है, कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में बारिश और बाढ़ की आपदा से किसानों की फसलें बरबाद हुई हैं। ऐसे में बगैर केंद्र सरकार की मदद के किसानों को पर्याप्त राहत नही मिल सकती, इसी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ पीएम मोदी से मुलाकात भी कर चुकें हैं, लेकिन अभी तक बीते दिन सिर्फ एक हजार करोड़ की राशि जारी की गई है, जबकि राज्य सरकार द्वारा 6 हजार करोड़ की राशि की मांग की गई थी।
यह भी पढ़ें — केंद्रीय कोल सचिव ने किया खदान का निरीक्षण, उत्पादन बढ़ाने सहित कई मुद्दों पर चल रहा है मंथन
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/UCEjz6lFfb4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>