रायपुर: प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में दो नए जिला संगठन बनाने का ऐलान किया है। कांग्रेस में अब भिलाई और पेंड्रा-गौरेला-मरवाही में दो नए जिला अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस में अब 36 जिला संगठन हो गए हैं।
इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि पेंड्रा-गौरेला-मरवाही को जिला बनाए जाने के बाद कांग्रेस ने भिलाई और पेंड्रा-गौरेला-मरवाही में दो नए जिला संगठन बनाने का फैसला लिया है। इन जिलों में अब नए कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने 15 अगस्त 2019 को ऐलान किया था कि पेंड्रा-गौरेला-मरवाही को नया जिला बनाया जाएगा। वहीं, 30 दिसंबर को राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद अब 10 फरवरी से पेंड्रा-गौरेला-मरवाही अस्तित्व में आ जाएगा।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि निकायों में कांग्रेस के महापौर और अध्यक्ष बनेंगे। अब तो निर्दलीय पार्षद भी कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं। कांग्रेस को अधिकतर नगर निगमों में बहुमत मिली है। कुछ स्थानों पर एक दो सीटें कम है वहां पर ऑब्जर्वर भेजे गए हैं। सभी पार्षदों से चर्चा के बाद महापौर का चयन किया जाएगा। कांग्रेस में लोकतांत्रिक व्यवस्था है और उसी के अनुसार महापौर चुना जाएगा।
Read More: क्या आपने आयकर रिटर्न दाखिल किया है.. अगर नहीं किया है तो आज से लगेगा 10 हजार का जुर्माना
पंचायत चुनाव को लेकर पीएल पुनिया ने कहा कि सभी को पता है कि कांग्रेस से कौन जुड़ा है? किसने जनता के बीच जाकर काम किया है? इसलिए ऐसे ही लोगों को जनता अवसर देगी। पंचायत चुनाव में भी हमें जीत मिलेगी।