राज्यसभा में शिवसेना के वॉकआउट से कांग्रेस खफा, महाराष्ट्र की सिसायत में फिर मच सकता है घमासान | Congress upset with Shiv Sena walkout before voting on citizenship bill

राज्यसभा में शिवसेना के वॉकआउट से कांग्रेस खफा, महाराष्ट्र की सिसायत में फिर मच सकता है घमासान

राज्यसभा में शिवसेना के वॉकआउट से कांग्रेस खफा, महाराष्ट्र की सिसायत में फिर मच सकता है घमासान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: December 12, 2019 4:59 am IST

नई दिल्ली। राज्य सभा में नागरिकता संशोधन विधेयक बिल की वोटिंग के दौरान शिवसेना का सदन से वॉकआउट करने पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है।

पढ़ेंं- मोदी सरकार कर रही इन तीन बड़ी कंपनियों के विलय की तैयारी! जल्द ही

लोकसभा में सेना के सांसदों ने बिल के समर्थन में वोट दिया था। कांग्रेस हाइकमान महाराष्ट्र में अपनी सहयोगी शिवसेना के इस स्टैंड से खुश नहीं है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने उद्धव ठाकरे से बात की है और दो टूक कहा है कि नागरिकता बिल जैसे मुद्दों पर पार्टी का स्टैंड भविष्य में गठबंधन को नुकसान पहुंचा सकता है।

पढ़ें- Watch Live: दिनभर हंगामे के बाद राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन बिल…

बता दें कांग्रेस के लोकसभा में बिल के समर्थन में वोटिंग करने को लेकर शिवसेना से नाराजगी जाहिर की थी। तब कांग्रेस की ओर से स्पष्ट कहा गया कि शिवसेना का यह स्टैंड महाराष्ट्र में गठबंधन के लिए तय हुए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के खिलाफ है। कांग्रेस ने शिवसेना से निराशा जाहिर करते हुए कहा था कि गठबंधन के पार्टनर जहां आपस में सहमत नहीं होंगे, वहां फैसला लेने से पहले एक-दूसरे से चर्चा जरूर करेंगे।

पढ़ें- CAB का बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया विरोध, तो पाकिस्तान से आकर भारत की …

दो युवतियों की मर्डर

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/gpXHQ6q1Kls” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers