कांग्रेस ने तरेरी आंखे तो बैकफुट पर आयी शिवसेना, 24 घंटे के अंदर संजय राउत ने लिया यु टर्न | Congress turned a blind eye to Shiv Sena on backfoot, Sanjay Raut took a turn within 24 hours

कांग्रेस ने तरेरी आंखे तो बैकफुट पर आयी शिवसेना, 24 घंटे के अंदर संजय राउत ने लिया यु टर्न

कांग्रेस ने तरेरी आंखे तो बैकफुट पर आयी शिवसेना, 24 घंटे के अंदर संजय राउत ने लिया यु टर्न

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : January 17, 2020/10:35 am IST

मुंबई। शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी के सहयोग से महाराष्ट्र की सत्ता पर कब्जा किया है, ऐसे में कांग्रेस को बीजेपी की तरह ट्रीट करना शिवसेना के लिए मुसीबत बन गई है। शिवसेना नेता व राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और करीम लाला के कनेक्शन को लेकर बयान दिया तो कांग्रेस ने आंखे तरेर ली।

ये भी पढ़ें: 2 आईपीएस अफसरों का तबादला, दीपक कुमार शुक्ला मंडला के पुलिस अधीक्षक बनाए गए

बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को दावा किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने आती थीं, संजय राउत ने अंडरवर्ल्ड के दिनों को याद करते हुए कहा था कि दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और शरद शेट्टी जैसे गैंगस्टर महानगर और आस-पास के इलाकों पर अपना कंट्रोल रखते थे।

ये भी पढ़ें: अमेजन, भारत में देगा 10 लाख नई नौकरियां, ऐसा है जेफ बेजोस का प्लान.. देखिए

दरअसल, महाराष्ट्र में नया गठबंधन, नया साथी और अब नया तेवर है, जिसका परिणाम यह हुआ कि 24 घंटे के अंदर शिवसेना ही बैकफुट पर आ गई है और राउत को अपना बयान वापस लेना पड़ा। क्योंकि शिवसेना नेता का यह बयान कांग्रेस को नागवार गुजरा।

ये भी पढ़ें: थ्री स्टार होटल में चल रहा था हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, छापा मारकर ‘सावधान इंडिया’ की एक्ट्रेस को पुलिस ने बचाया, किया बड़ा खुलासा

कांग्रेस नेता और उद्धव सरकार में मंत्री नितिन राउत ने संजय राउत के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इंदिरा गांधी हमारी नेता थीं, कांग्रेस नेता ने कहा कि शिवसेना जब इससे पहले भी सरकार का हिस्सा थी तब भी संजय राउत बीजेपी के खिलाफ बयान देते थे लेकिन अगर उन्हें लगता है हम सुनते रहेंगे तो ऐसा नहीं है, कांग्रेस ऐसे बयान कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। नितिन ने कहा कि हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की महात्मा गांधी को भारत रत्न देने को लेकर लगाई गई याचिका, कही ये बड़ी बात…

वहीं कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने भी बयान की आलोचना करते हुए कहा, इंदिरा गांधी एक देशभक्त थीं, संजय राउत अपना बयान वापस लें, जिसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत को अपना बयान वापस लेना पड़ा। राउत ने कहा कि अगर उनके बयान से कांग्रेस के किसी भी नेता को या फिर गांधी परिवार को दुख पहुंचा है तो वे अपना बयान वापस लेते हैं।

ये भी पढ़ें: महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, आरोपी युवक को पुलिस ने दबोचा

साथ ही संजय राउत ने कहा कि वे इंदिरा गांधी का सम्मान करते हैं, उन्होंने कहा, ‘जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी का हमेशा सम्मान रहा है।’ संजय राउत ने सफाई पेश करते हुए कहा, ‘मैंने हमेशा इंदिरा गांधी, पंडित नेहरू, राजीव गांधी और गांधी परिवार के प्रति जो सम्मान दिखाया, वह विपक्ष में होने के बावजूद किसी ने नहीं किया, जब भी लोगों ने इंदिरा गांधी पर निशाना साधा है, मैं उनके लिए खड़ा हुआ हूं।’

ये भी पढ़ें: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख का इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार

दरअसल महाराष्ट्र का सियासी समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं. 2014 से 2019 के बीच महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार शिवसेना के समर्थन से चल रही थी, इसके बावजूद शिवसेना अपने मुख्यपत्र सामना में और पार्टी नेताओं के द्वारा बीजेपी और मोदी सरकार की नीतियों की हर रोज आलोचना की जाती थी, लेकिन बीजेपी पलटवार करने के बजाय बर्दाश्त करती रही, अब वक्त बदला तो दोस्त बदले और शिवसेना के तेवर भी बदल गए और लोग यह भी कहने लगे हैं कि यह कांग्रेस है, बीजेपी जो हर बात सहन कर लेगी।