इंदौर। चुनाव प्रचार थमने के बाद इंदौर लोकसभा से दोनों दलों के प्रत्याशी लोगों के साथ सीधा संपर्क साध रहे हैं। हालांकि, दोनों ही प्रत्याशियों ने शहर के विकास के लिए अपना-अपना विजन डाक्यूमेंट जारी किया है। लेकिन इस संकल्प पत्र के अलावा अंतिम क्षण में कांग्रेस जहां स्थानीय मुद्दों को तरजीह दे रही है। तो वहीं,भाजपा राष्ट्रहित के साथ ही किसान के मुद्दें पर कांग्रेस को घेरना चाहती है।
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम ने कहा- कांग्रेस जानती है कि शिवराज एक बड़ी बाधा
शुक्रवार शाम से प्रचार थमने के बाद इंदौर लोकसभा में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी शोर शराबे से दूर घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साध रहे हैं। पूरे चुनावी कैंपन के दौरान वैसे तो दोनों ही प्रत्याशियों ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की है। भाजपा प्रत्याशी जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रहित के मुद्दों पर वोट मांगते नजर आए तो वहीं, कांग्रेस ने भी स्थानीय मुद्दों के अलावा न्याय योजना पर ज्यादा फोकस किया। लेकिन प्रचार के अंतिम दिनों में प्रमुख तौर पर कांग्रेस राष्ट्रीय मुद्दों के अलावा स्थानीय मुद्दों पर ज्यादा जोर दे रही है।
ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी की जीवनी लेकर भाजपा कार्यालय पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, कहा- इसे
कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी लोगों के बीच जाकर पेय जल का मुद्दा सबसे ज्यादा उठा रहे हैं। पंकज संघवी ने इंदौर लोकसभा की शहरी और ग्रामीण विधानसभा में प्रमुख तौर पर इसी बात का जोर दिया है, कि इंदौर की सबसे बड़ी समस्या पानी की है। देपालपुर सांवेर ग्रामीण विधानसभा में पेय जल की भारी समस्या है, तो वहीं शहरी विधानसभा में भी यहीं हाल है। इसके अलावा संघवी व्यापारी वर्ग को साधने के लिए जीएसटी की दर में कमी करने का वादा कर रहे हैं। तो साथ ही गरीब तबके के लिए न्याय योजना पर ज्यादा जोर दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: नंदकुमार सिंह का ये कैसा जवाब, जानिए किन मु्द्दों पर लड़ रहे चुनाव
इधर भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही सबसे बड़ा सहारा है। स्थानीय विकास के अलावा राष्ट्र को मजबूत बनना सबसे बड़ा मुद्दा है। हलांकि इसके अलावा किसान का मुद्दा भी भाजपा के लिए सबसे बड़ा है। भाजपा किसान कर्ज माफी को लेकर लगातार कांग्रेस पर धोका देने का आरोप लगा रही है। लिहाजा भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी ने इंदौर के लिए अपना विजन डाक्यूमेंट जारी किया है।
Question 1 – देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ?
Question 2 – देश में इस बार किसकी सरकार बनेगी ?
Question 3 – देश में किस पार्टी को मिलेगी बहुमत ?
Question 4 – चौकीदार का सियासी जुमला किसे फायदा पहुंचाएगा ?
Question 5 – छत्तीसगढ़ में सिटिंग सांसदों को बदलना बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा ?
Question 6 – क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विस चुनाव वाला करिश्मा दोहरा पाएगी ?
Question 7 – क्या लोकसभा चुनाव में महागठबंधन असरदार होगा ?
Question 8 – क्या राफेल मुद्दे से कांग्रेस को फायदा पहुंचेगा ?
Question 9 – क्या एयर स्ट्राइक बीजेपी को चुनावी फायदा देगी ?
Question 10 – क्या इस बार वेस्ट बंगाल में बीजेपी कामयाब होगी ?
Question 11 – क्या राम मंदिर पर इस बार भी बीजेपी को वोट मिलेंगे ?
Question 12 – क्या कश्मीर के फ्रंट पर मोदी सरकार नाकाम रही है?
Question 13 – क्या आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की निति प्रभावी रही ?
Question 14 – क्या मप्र, छग, राजस्थान में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा ?
Question 15 – क्या मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रभावी प्रदर्शन करेगी ?
Question 16 -क्या दिग्विजय सिंह भोपाल का चुनाव जीत पाएंगे ?
Question 17- क्या छत्तीसगढ़ में इस बार मोदी लहर है ?
Question 18- क्या प्रियंका गाँधी कांग्रेस के लिए गुडलक साबित हो पाएंगी ?