भोपाल। कांग्रेस ने कुछ समय पहले टीवी सहित किसी भी लाइव डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ताओं को जाने से रोक लगाया था जिसे अब हटा ली गई है। अब कांग्रेस प्रवक्ता टीवी डिबेट में जा सकेगें। शर्तों के साथ TV डिबेट में शामिल होने की छूट मिली।
कांग्रेस पार्टी द्वारा कांग्रेस प्रवक्ताओं पर से रोक हटाने के बाद हब प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर डिबेट में वे भागीदार बन सकेगें। फिलहाल सिर्फ रिजनल मुद्दों पर प्रवक्ताओं को डिबेट में शामिल होने की छूट मिली है। वहीं राष्ट्रीय मुद्दों पर फिलहाल बोलने से बचने की प्रवक्ताओं को सलाह दी गई है। (bhopal today latest news)
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
18 hours ago