कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने रायपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, भाजपा कार्यालय से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने की मांग | Congress spokesperson Vikas Tiwari submitted memorandum to Raipur Collector

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने रायपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, भाजपा कार्यालय से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने की मांग

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने रायपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, भाजपा कार्यालय से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने की मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: August 25, 2020 12:45 pm IST

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने मंगलवार को रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन को ज्ञापन सौंपकर भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त करने की मांग की है। इस दौरान विकास तिवारी के साथ प्रदेश सचिव हरदीप बेनीपाल भी मौजूद रहे।

Read More: पुलवामा आतंकी हमला मामले में NIA ने दाखिल की 13,500 पन्नों की चार्जशीट, मसूद अजहर सहित कई आतंकियों का नाम शामिल

जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा है कि रायपुर के डूमरतराई क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे स्थित है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित समाचार पत्र में छपी खबर का हवाला देते हुए कहा है कि कुशाभाऊ ठाकरे परिसर लगभग 5 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें एक जमीन जो कि लगभग 1 एकड़ की थी एक धमतरी के दवा व्यवसायी की बताई जा रही है और उस दवा व्यवसायी से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर हेतु जमीन लेकर उसे अदला-बदली के तहत अन्य जमीन जो कि 1 एकड़ से अधिक है।

Read More: तीन बच्चे वाले शिक्षकों पर नौकरी का संकट! एक सर्कुलर ने उड़ायी टीचर्स की नींद

पूर्ववर्ती रमन सरकार के द्वारा आवंटित करा दी गई है और छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर भी भाजपा के प्रदेश कार्यालय द्वारा कब्जा की बात कही गई है। यह विषय बेहद महत्वपूर्ण एवं जरूरी है क्योंकि 15 वर्ष से सत्ता में रहने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कारगुजारी अब सामने आ रहे हैं। समाचार पत्र के द्वारा बड़ी बेबाकी के साथ इसका खुलासा किया गया है कि भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सरकारी जमीन पर बलात कब्जा कर भवन निर्माण किया गया है।

Read More: फटी रह गई पड़ोसी की आंखें, जब महिला पंचायत सचिव को देखा इस हाल में

 
Flowers