रायपुर| नया छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार पूर्ववत्ती भाजपा सरकार ने नया रायपुर में श्रीमती सोनिया गाँधी द्वारा जिस शिलालेख एवं प्रतीक चिन्ह को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Dr raman singh news) द्वारा आईआईएम संस्थान को बेचा गया था उसी तर्ज पर एकात्म पथ में स्थित स्व दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति के नीचे स्थित गार्डन को छत्तीसगढ़ी बेरोजगार युवाओं को औने-पौने दाम में बेच देना चाहिये ताकि वह युवा उस गार्डन में चीला-फरा,अनरसा,पपची,मुठिया,चिरपोटी पताल की चटनी,काके पानी अत्यादि बेचकर न केवल अपना जीवन यापन करें वरन छत्तीसगढ़िया खाद्य सामग्रियों का भी प्रचार-प्रसार कर सके रोजाना महानदी भवन,इंद्रावती भवन सहित मंत्रालय में रोजाना सैकड़ो हजारो लोग आते-जाते है|
ये भी पढ़ें- मनरेगा में 57 लाख के भ्रष्टाचार का मामला, दोषियों पर FIR के निर्देश
इसके पहले भी वक्ता विकास तिवारी ने भाजपा सरकार के मुखिया डॉ रमन सिंह (Dr raman singh news)के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जहां एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 15 सालों में 15 सीटों पर ही सिमट के रह गई और जब भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की बैठक पर चर्चा की गई तो चौकाने वाले बात सामने आये कि प्रदेश के लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ना नहीं चाह रहे हैं जिस वजह से भारतीय जनता पार्टी अपने सदस्यता अभियान को और कई दिनों तक चलाने की मजबूरी सामने आ रही है बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहां था कि भाजपा निकाय चुनाव में सर्वाधिक जगह पर जीत दर्ज करेगी और उन्होंने दुर्ग लोकसभा में कांग्रेस की हार पर तंज भी कसा था।
ये भी पढ़ें: नियमितिकरण की मांग को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों का आंदोलन कहा- सरकार ने दिया था