भोपाल । मध्यप्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ कांग्रेस सचिव सुनील तिवारी ने अपने ही मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदेश में धड़ल्ले से जारी अवैध खनन में मंत्री गोविंद सिंह के करीबियों के शामिल होने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि अवैध ट्रैक्टर और डंपरों से थानों में एक हजार से लेकर ढाई हजार तक की उगाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें- महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक, पिस्टल के साथ स्पॉट ह…
सचिव ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस सचिव सुनील तिवारी का आरोप है कि थानों से लेकर जिला तक गोविंद सिंह ने चहेतों को पोस्टिंग दिलाई है। दतिया के प्रभारी मंत्री होने के नाते प्रशासन की कमान गोविंद सिंह के पास है। बावजूद इसके मंत्री बोले कि वो असहाय है तो मंत्री पद में रहने का कोई अधिकार नहीं है। अवैध खनन पर मंत्री गोविंद सिंह अंकुश लगाए या इस्तीफा दें।
ये भी पढ़ें- पारंपरिक त्यौहारों को मनाने सरकारी तैयारियां शुरु, ‘पोला-तीजा‘ पर ह…
कांग्रेस सचिव ने आगे कहा कि गोविंद सिंह अपना हस्तक्षेप बंद कर दें तो तीन दिन में अवैध खनन बंद करा देंगे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rFqVHstUMxg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>