डिंडौरी: जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि इरफ़ान मलिक के खिलाफ आवेदक की शिकायत पर धोखाधड़ी एवं एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया है (irfan malik congress leader dindori)। आरोप है कि शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी से टिकट दिलाये जाने के नाम पर 3लाख 80 हजार रूपए ऐंठ लिए। वहीं, आरोपी कांग्रेस नेता का कहना है कि पार्टी के ही कुछ प्रभावशाली नेताओं के द्धारा मेरी राजनैतिक हत्या की साजिश रची गई है और पुलिस मोहरे के तौर पर काम कर रही है।
शाहपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी अजीत धुर्वे (ajit dhurve dindori adivasi leader) ने सिटी कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज़ कराई है कि मैं पोस्ट ऑफिस डिंडौरी में पदस्थ हूं।आदिवासी होने के नाते उसकी भी विधानसभा क्षेत्र शहपुरा से चुनाव लड़ने की इच्छा थी। आवेदक का संपर्क कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इरफ़ान मलिक से हो गया, इसके बाद इरफ़ान मलिक ने शहपुरा विधानसभा (shahpura assembly vidhan sabha) में कांग्रेस पार्टी से टिकट दिलाने के नाम पर किश्तों में लगभग तीन लाख अस्सी हजार रूपए ऐंठ लिए। अजीत धुर्वे को जब टिकट नहीं मिली, तब उसने इरफ़ान मलिक से दिए हुए रूपए वापस मांगे तो आरोपी नेता ने पैसे देने से साफ़ इंकार कर दिया। आवेदक ने गाली गलौच करने एवं जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का भी आरोप लगाया है। इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इरफ़ान मलिक ने टिकट के बदले रूपए लेने से साफ़ इनकार कर दिया। कांग्रेस के ही कुछ प्रभावशाली नेताओं पर राजनैतिक हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया है।