सोनिया गांधी ने OBC आरक्षण को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- मेडिकल कॉलेजों में रिजर्वेशन सुनिश्चित करें | Congress President Sonia Gandhi has written to PM Modi over "denial of reservation for OBC candidates under All-India Quota being filled through NEET test

सोनिया गांधी ने OBC आरक्षण को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- मेडिकल कॉलेजों में रिजर्वेशन सुनिश्चित करें

सोनिया गांधी ने OBC आरक्षण को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- मेडिकल कॉलेजों में रिजर्वेशन सुनिश्चित करें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: July 3, 2020 2:22 pm IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पीएम मोदी को पत्र लिखा है। सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मेडिकल शिक्षण संस्थानों में ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पीएम मोदी से कहा है कि नीट परीक्षा के जरिए मेडिकल संस्थानों में प्रवेश लेने वाले ओबीसी छात्रों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

Read More: कानपुर एनकाउंटर: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को मुखबिर ने कर दिया था आगाह! सीओ को घर के अंदर खींचकर सिर में मारी गोली

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि अखिल भारतीय कोटा के तहत सभी केंद्रीय एवं प्रादेशिक मेडिकल शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति, अनुसूचति जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए क्रमश: 15, 7.5 और 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित होती हैं। बहरहाल, अखिल भारतीय कोटे के तहत ओबीसी छात्रों के लिए आरक्षण सिर्फ केंद्रीय संस्थानों में सीमित होता है। ऑल इंडिया फेडरेशन फॉर अदर बैकवर्ड क्लासेज की ओर से एकत्र किए कए आंकड़ों के मुताबिक, राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मेडिकल शिक्षण संस्थानों में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं होने से 2017 के बाद से ओबीसी छात्रों को 11,000 से अधिक सीटें गंवानी पड़ी है।

Read More: कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ श्रमिक संघटनों का आंदोलन जारी, इन 5 मांगों को लेकर किया कोयला उत्पादन ठप

 

 
Flowers