चंबल अंचल में कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, उपचुनाव के पहले बालेंदु शुक्ला को बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष, ये है रणनीति देखिए | Congress played big bet in Chambal zone, Blendu Shukla appointed as state vice-president before by-election

चंबल अंचल में कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, उपचुनाव के पहले बालेंदु शुक्ला को बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष, ये है रणनीति देखिए

चंबल अंचल में कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, उपचुनाव के पहले बालेंदु शुक्ला को बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष, ये है रणनीति देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: July 1, 2020 9:25 am IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में राजनीति इन दिनों चरम पर है, इसी कड़ी में कांग्रेस ने 24 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले बड़ा दांव खेल दिया है, कांग्रेस ने बीजेपी से कांग्रेस में आएं बालेंदु शुक्ला को पार्टी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है।

ये भी पढ़ें: मंथन से अमृत ही निकलता है, लेकिन विष शिव ही पीते हैं, शिवराज का बयान, गुरुवार को ही शपथ ग्रहण

बता दें कि चंबल अंचल में कांग्रेस ब्राह्मण नेता के रूप में बालेंदु शुक्ला को पेश करेगी। बीजेपी में रहते हुए बालेंदु शुक्ला निर्धन आयोग के अध्यक्ष थे, ये माधवराव सिंधिया के बालसखा भी हैं।

ये भी पढ़ें:शिवराज के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कसा तंज, ‘मंथन में विष शिव पी जाते हैं गहरे संकेत का असहनी…

ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत सिंधिया सम​र्थक कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद यहां से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई बड़ा चेहरा शेष नहीं है, ऐसे में कांग्रेस को सिंधिया से मुकाबला करने और क्षेत्र में कांग्रेस के बड़े चेहरा के रूप में बालेंदु शुक्ला को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार की सूची तैयार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी…

 
Flowers