कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने की भूपेश सरकार की सराहना, कहा- बहुत अच्छा काम कर रही छत्तीसगढ़ सरकार | Congress national treasurer Pawan Kumar Bansal praised Bhupesh government, said- Chhattisgarh government is doing very well

कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने की भूपेश सरकार की सराहना, कहा- बहुत अच्छा काम कर रही छत्तीसगढ़ सरकार

कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने की भूपेश सरकार की सराहना, कहा- बहुत अच्छा काम कर रही छत्तीसगढ़ सरकार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: January 2, 2021 2:19 pm IST

रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल आज छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। इस दौरान वे वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुए। पवन बंसल ने कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस में संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पार्टी में अंतरिम जैसा कुछ भी नहीं होता सोनियाजी हमारी अध्यक्ष हैं। वे पूरी मजबूती से पार्टी का नेतृत्व कर रही हैं।

Read More: पाकिस्तानी महिला बनी इस गांव की ‘ग्राम प्रधान’, पोल खुलने के बाद मामला दर्ज करने के निर्देश

कांग्रेस नेतृत्व पर लगातार उठ रहे सवालों को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ एक बार ही हुआ है, जब पार्टी के वरिष्ठ साथियों ने चिट्ठी लिखी थी। बीते दिनों सोनिया जी ने सभी वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया था, उनसे चर्चा हुई और पार्टी अब पूरी मजबूती से आगे बढ़ रही है।

Read More: जेल में आसाराम के महिमामंडन मामले में एक बंदी रक्षक पर कार्रवाई, 3 को कारण बताओ नोटिस

छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज को लेकर उन्होंने कहा कि CM भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। जिन उद्देश्यों को लेकर प्रदेश में हमने सरकार स्थापित की थी, उन्हीं उद्देश्यों को लेकर काम किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन राज्यों में उनकी सरकार नहीं वहां परेशान करने की नीति अपना रहे हैं, यह हमेशा भाजपा की नीति रही है। हमारी सरकार जब भी केंद्र रही कभी राज्यों में भेदभाव नहीं किया, विपक्ष के तौर पर पार्टी पूरी मजबूती से देश भर में लड़ाई लड़ रही है।

Read More: ए. कुलभूषण टोप्पो होंगे रायपुर संभाग के आयुक्त, जी.आर चुरेंद्र को बस्तर संभाग की जिम्मेदारी, शासन ने जारी किए आदेश

 

 
Flowers