बीजेपी सांसद हुकुमदेव यादव को कांग्रेस नेत्री ने कहा 'रेप गुरू', स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा जवाब ..देखें | Congress MP said to BJP MP Hukumdev Yadav 'Rape Guru', Smriti Irani gave such an answer .. See

बीजेपी सांसद हुकुमदेव यादव को कांग्रेस नेत्री ने कहा ‘रेप गुरू’, स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा जवाब ..देखें

बीजेपी सांसद हुकुमदेव यादव को कांग्रेस नेत्री ने कहा 'रेप गुरू', स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा जवाब ..देखें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: December 17, 2019 11:16 am IST

नईदिल्ली। पिछड़े वर्ग के हितैषी व सदनों में बेबाक वक्ता के रूप में मशहूर बीजेपी नेता हुकुमदेव नारायण यादव को कौन नहीं जानता, 80 साल के हुकुमदेव एक जमीनी नेता हैं। लेकिन कांग्रेस महिला मोर्चा की सचिव इंद्राणी मिश्रा ने उन्हे ‘रेप गुरू’ बता दिया।

यह भी पढ़ें —नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में फिर हुआ हिंसक प्रदर्शन, बसों में की तोड़फोड…

स्मृति ईरानी ने ​हुकमदेव नारायण यादव को झुककर प्रणाम करते एक तस्वीर शेयर की, जिस पर कमेंट करते हुए इंद्राणी मिश्रा ने उन्हे ‘रेप गुरू’ कह दिया। बीजेपी नेत्री व मंत्री स्मृति ईरानी, हुकुमदेव को सर झुकाकर प्रणाम कर रही हैं, जबकि कांग्रेस समर्थक ने बिना नाम मेंशन करते हुए उन्हें लिखा है, ‘ये लो मैडम रेप गुरु को माथा टेक कर प्रणाम कर रही हैं’ इतना ही नहीं बड़े आत्मविश्वास के साथ इंद्राणी मिश्रा ने स्मृति ईरानी को तस्वीर में टैग करती हैं और पूछती हैं ‘स्मृति शर्म आपको छोड़ गयी या शर्म आपने छोड़ दी है’।

यह भी पढ़ें — खुशखबरी: नौकरी छोड़ने के बाद दो दिन में होगा फुल एंड फाइनल सेटलमेंट…

इसके जवाब में स्मृति ईरानी ने लिखा, जिस सज्जन को आप इस चित्र में बदनाम कर रही हैं उनका नाम हुकुमदेव नारायण यादव है । पद्म भूषण से सम्मानित हुकुमदेव जी 1960 से लगातार देश सेवा में समर्पित हैं। दलित समाज एवं ग़रीब कल्याण के प्रति हुकुम देव जी ने अभूतपूर्व काम किया है। मेरा प्रणाम इन्होंने स्वीकार किया ये सौभाग्य है।

यह भी पढ़ें — निर्भया केस: दोषी की पुनर्विचार याचिका पर कल नई बेंच करेगी सुनवाई

हालाकि ट्विटर यूजर्स ने पहले ही महिला को इस बात का ज्ञान दे दिया था कि यह सज्जन रेप आरोपी चिन्मयानंद नहीं है। शाहजहांपुर में कोर्ट के चक्कर काट रहे बीजेपी सांसद व बलात्कारी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ चुप रहने के लिए स्मृति ईरानी को कोसा जा रहा था वह फिर भी खामोश थी, लेकिन जैसे ही उन्हें ट्रोलर्स को जवाब देने का मौका मिला उन्होंने गवाया नहीं।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>जिस सज्जन को आप इस चित्र में बदनाम कर रही हैं उनका नाम हुकुमदेव नारायण यादव है । पद्म भूषण से सम्मानित हुकुमदेव जी 1960 से लगातार देश सेवा में समर्पित हैं। दलित समाज एवं ग़रीब कल्याण के प्रति हुकुम देव जी ने अभूतपूर्व काम किया है।मेरा प्रणाम इन्होंने स्वीकार किया ये सौभाग्य है। <a href=”https://t.co/NFIxWEoL1L”>https://t.co/NFIxWEoL1L</a></p>&mdash; Smriti Z Irani (@smritiirani) <a href=”https://twitter.com/smritiirani/status/1206855109059198977?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 17, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/4lyAOktwcY8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>