दिल्ली में 13 नवंबर को कांग्रेस नहीं करेगी प्रदर्शन, अयोध्या पर फैसले के बाद सीएम बघेल ने रद्द किया आंदोलन | Congress movement for paddy purchase in Delhi on November 13 canceled

दिल्ली में 13 नवंबर को कांग्रेस नहीं करेगी प्रदर्शन, अयोध्या पर फैसले के बाद सीएम बघेल ने रद्द किया आंदोलन

दिल्ली में 13 नवंबर को कांग्रेस नहीं करेगी प्रदर्शन, अयोध्या पर फैसले के बाद सीएम बघेल ने रद्द किया आंदोलन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: November 9, 2019 6:53 am IST

रायपुर। धान खरीदी को लेकर दिल्ली में 13 नवंबर को होने वाला कांग्रेस का आंदोलन रद्द, अयोध्या पर फैसले के बाद सीएम बघेल का ऐलान। सीएम बघेल ने सूरजपुर दौरे के दौरान सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए बयान दिया है, कि आपसी सौहार्द बनाए रखे। 

पढ़ें- अयोध्या विवाद खत्म: जफरयाब जिलानी ने कहा- फैसला संतोषजनक नहीं, समीक्षा याचिका…

इन अहम बिंदुओ से समझे सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें-

राम लला को कोर्ट ने मुख्य पक्षकार माना है
निर्मोही अखाड़े का दावा खारिज

निर्मोही अखाड़ा सेवादार भी नहीं

रामलला को कानूनी मान्यता

पुरातात्विक सबूतों को दरकिनार नहीं की जा सकती

मस्जिद के नीचे विशालकाय सरंचना थी

बाबरी मस्जिट खाली जगह पर नहीं बनी थी

‘वो इस्लामिक संरचना नहीं थी’

विवादित ढांचे में पुरानी संरचना की चीजों का इस्तेमाल 

हिंदू अयोध्या को राम का जन्म स्थान मानते हैं

खुदाई में कलाकृतियां मिली हैं वो इस्लामिक नहीं है

हिंदू मुख्य गुंबद को ही जन्म स्थान मानते हैं

हिंदू आस्था को गलत बताने का कोई प्रमाण नहीं मिलता

क्रॉस एग्जामिनेशन से हिंदुओं का दावा गलत साबित नहीं

रामलला ने ऐतिहासिक ग्रंथों के विवरण भी रखे

चबूतरा, भंडारा, सीता रसोई से भी दावे की पुष्टि

सुन्नी ने जगह को मस्जिद घोषित करने की मांग की

टाइटल सिर्फ आस्था से साबित नहीं होता

हिंदू परिक्रमा भी किया करते थे

अयोध्या में राम के जन्म के दावे का किसी ने विरोध नहीं किया

बाबरी मस्जिद खाली जगह पर नहीं बनी

मुस्लिम पक्ष हक का दावा साबित नहीं कर पाया

1934 के बाद मुस्लिमों का कभी कब्जा नहीं रहा

भीतरी हिस्से में मस्जिद होने के सबूत नहीं

विवादित हिस्से का बंटवारा नहीं होगा

सुन्नी बोर्ड को वैकल्पिक जमीन देना जरूरी

पढ़ें- मुस्लिम पक्ष हक का दावा साबित नहीं कर पाया, 1934 से मुस्लिमों का कब…

पल पल की अपडेट के लिए देखें IBC24

 

 

 
Flowers