कांग्रेस विधायक ने पूर्व सरकार पर कसा तंज, कहा पहले दामाद की अनुशंसा पर होता था इलाज | Congress MLA tightened up on former government, said earlier treatment was done on recommendation of son-in-law

कांग्रेस विधायक ने पूर्व सरकार पर कसा तंज, कहा पहले दामाद की अनुशंसा पर होता था इलाज

कांग्रेस विधायक ने पूर्व सरकार पर कसा तंज, कहा पहले दामाद की अनुशंसा पर होता था इलाज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : November 17, 2019/6:55 am IST

कोरिया। जिले के मनेन्द्रगढ़ में राशन कार्ड के वितरण कार्यक्रम में शामिल होने आए विधायक गुलाब कमरो ने मंच से अपना उदबोधन देते समय पूर्व सरकार में दामाद की अनुशंसा पर इलाज होने की बात लोगों को बताई। मुख्य अतिथि के रूप में अपना उदबोधन देते समय भरतपुर—सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विधायक और सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अपनी बात कह रहे थे।

यह भी पढ़ें —आज रिटायर हो जाएंगे CJI रंजन गोगोई, राम मंदिर सहित इन ऐतिहासिक फैसलों को लेकर पूरा रखेगा हमेशा याद

इसी दौरान उन्होंने सीएम हाउस का जिक्र करते हुए कहा कि स्मार्ट कार्ड से इलाज को लेकर जब उन्होंने सीएम हाउस में पूछा कि पहले कितना हुआ। पिछले पांच साल और अभी के ग्यारह महीने का आकलन करने पर ग्यारह महीना भारी पड़ेगा। कमरो ने यह तक कहा कि जब उन्होंने पूछा कि पहले ऐसा क्यों नही हुआ तो बताया गया कि पहले दामाद का राज था और दामाद की अनुशंसा पर ही इलाज होता था।

यह भी पढ़ें — भारत ने देर रात लॉन्च किया अग्नि-2 मिसाइल, 2000 किलोमीटर तक है मारक क्षमता

लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब किसी की अनुशंसा नही लगेगी । पर उन्होंने यह भी कहा कि बीपीएल परिवार वालों का इलाज हो रहा है बाकी लोगों के इलाज भी विधायक की अनुशंसा पर होंगे। ग्यारह महीने की सरकार में चौदह बड़े काम हुए हैं इसके पहले स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड से इलाज और संजीवनी से इलाज का आकलन कर लीजिये।

यह भी पढ़ें — बाबा रामदेव बोले- हिन्दूओं के ही नहीं मुस्लिमों के भी आराध्य हैं भगवान राम क्योंकि धर्मांतरित हैं 99 प्रतिशत मुस्लिम

अपने उद्बोधन के बाद गुलाब कमरो ने हितग्राहियों को सामान्य राशन कार्ड का वितरण भी किया । इस दौरान उनके साथ मनेन्द्रगढ़ विधायक डाक्टर विनय जायसवाल और नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी भी उपस्तिथ थे।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/7TcSFnOpDnY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>