भोपाल: बिजली कटौती की समस्या से हालाकान लोगों का अब रौद्र रूप सामने आने लगा है। मामले को लेकर अब कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद सड़क पर उतर आए हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधार करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद विधायक आरिफ मसूद पुराना भोपाल के बिजली विभाग के महाप्रबंधक से की मुलाकात कर बिजली कटौती की समस्या से लोगों को निजात दिलाने का निर्देश दिया है।
इसके बाद विधायक आरिफ मसूद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिजली कटौती कर प्रदेश के अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह से मांग की है कि बिजली कटौती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। आरिफ मसूद ने ऊर्जा मंत्री की कार्यक्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रियवृत सिंह आपकी जगह मैं होता तो, बिजली की इस हालत पर कई अधिकारियों को जेल भेज चुका होता। वहीं, दूसरी ओर बिजली कटौती से परेशान लोगों ने बिजली ऑफिस जाकर अधिकारियों को चिमनी भेंट की है।
बिजली कटौती को लेकर प्रद्युम्न सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा के कुछ लोग सोशल मीडिया पर बैठे हुए है, जो सरकार के खिलाफ कुछ भी पोस्ट कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
<iframe width=”1019″ height=”573″ src=”https://www.youtube.com/embed/cOa5hX979Io” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>