भोपाल। बेंगलुरु से भोपाल लौटने के बाद कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम अपने विधायकों को छुड़ाने गए तब अंदर से BJP नेता पुलिस को निर्देश दे रहे थे।
Read More News: रायपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, विदेश यात्रा से लौटी युवती में मिला संक्रमण, परिवार सहित एम्स में किया आइसोलेटेड
उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह तब तक आमरण अनशन से नहीं उठेंगे जब तक कांग्रेस विधायकों से मिल नहीं लेते। कुणाल चौधरी ने कुछ बीजेपी नेताओं के नाम भी गिनाए। बताया कि BJP नेता अरविंद भदौरिया, उमाशंकर गुप्ता चंबल के डकैतों जैसा व्यवहार कर रहे थे।
Read More News: कोरोना से मौत का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में 475 लोगों की गई जा
उल्लेखनीय है कि दिग्विजय सिंह कांग्रेसे नाराज चल रहे बागी विधायकों को मनाने बुधवार को बेंगलुरु पहुंचे। यहां पुलिस से दिग्विजय सिंह की झड़प हो गई है। इसके बाद यह मुद्दा दिनभर गरमाया रहा। दिग्विजय सिंह ने मामले में कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन याचिका को कर्नाटक हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। वहीं आज कुछ कांग्रेसी नेता बेंगलुरु से भोपाल लौटे। फिलहाल आज मध्य प्रदेश की सियासत को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई पूरी होने के बाद बड़ा फैसला आने की उम्मीद है।
Read More News: 11 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता को नहीं मिली गर्भपात की अनुमति, सरकार उठाएगी बच्चे
Follow us on your favorite platform: