भोपाल। मध्यप्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच आज एक कांग्रेस विधायक की तबियत बिगड़ गई जिन्हे होटल मैरियट से ले जाकर जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, इस दौरान डॉक्टरों ने विधायक का चेकअप करके बताया है कि ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से तबियत बिगड़ी है। विधायक कमलेश शाह अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक हैं।
बता दें कि आज शाम सीएम हाउस में सभी कांग्रेस विधायकों की बैठक रखी गई थी, शाम के सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल एवं विधायक नीलांशु चतुर्वेदी का जन्मदिन मनाया गया । उन्हे मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के समक्ष पर्यटन मंत्री बघेल एवं विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने केक काटा। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह सहित सभी विधायकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें: सिंधिया समर्थक कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई, बड़ी सं…
उसके पहले कांग्रेस विधायकों ने मैरिएट में विधायक नीलांशु चतुर्वेदी का जन्मदिन मनाया। मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने केक कटवाया। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने गाया- बार बार दिन ये आए। भोपाल के मैरिएट में ठहरे कांग्रेस विधायकों का जो वीडियो सामने आया है, उसमें कांग्रेस विधायक, निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के साथ मजाक करते नजर आ रहे हैं। इंदौर के विधायक संजय शुक्ला ने शेरा के लिए- शेर आया, शेर आया…के नारे लगवाए।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की बागी विधायकों से अप…
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
22 hours agoISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
22 hours ago