'हाय रे सरगुजा नाचे' के बोल पर जमकर नाचे ये कांग्रेस विधायक, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो...देखिए | Congress MLA dances fiercely on the words of 'Hi Re Sarguja Nache', video going viral on social media

‘हाय रे सरगुजा नाचे’ के बोल पर जमकर नाचे ये कांग्रेस विधायक, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो…देखिए

'हाय रे सरगुजा नाचे' के बोल पर जमकर नाचे ये कांग्रेस विधायक, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो...देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: October 9, 2019 5:26 am IST

कोरिया। छत्तीसगढ़ी गीत—संगीत पर झूमने, थिरकने ओर नाच उठने के लिए मशहूर हो रहे ​भरतपुर—सोनहत विधायक और सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो एक बार फिर ‘सरगुजा नाचे’ के बोल पर जमकर नाच उठे। कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो का अपने समर्थकों सहित संगीत की लय पर खूब झूमने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें — कार्यक्रम के दौरान अब मंच पर नही बैठेंगे ये दिग्गज नेता, कार्यकर्ताओं को जारी एडवायजरी मे कही और भी ये बातें

अपने विधानसभा क्षेत्र सोनहत में आयोजित संस्कृति संध्या में वे पहुंचे हुए थे। छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित संस्कृति संध्या में विशाल जनसमूह के बीच उन्होने जमकर डांस किया। इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी भी झूमते नजर आए। राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो इसके पहले भी छत्तीसगढ़ी गीत—संगीत पर नाचने के लिए काफी मशहूर हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें — आखिर ये माजरा क्या है? पहले कहा हार्ट अटैक से हुई जवान की मौत, अब कहा नक्सलियों की गोली लगी

कई आयोजनों में इसके पहले भी कमरो छत्तीसगढ़ी गीत और कर्मा पर झूमते देखे गए है। गरियाबंद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे और आयोजन के दौरान झूमते नजर आए थे। इसके अलावा कोरिया जिले के अलग अलग इलाको में आयोजित आयोजनों में भी उनके डांस करने का वीडियो सामने आ चुका है।विधायक के झूमने को लेकर यह कहा जा सकता है कि इस एमएलए को डांस पसंद है। देखिए किस तरह झूम रहे है विधायक गुलाब कमरो

 
Flowers