कांग्रेस विधायक का दावा, सिंधिया समर्थक विधायकों को वापस न लाना बीजेपी की चाल, अयोग्य घोषित होने का इंतजार | Congress MLA claims, BJP's move not to bring back Scindia pro MLAs, waiting to be disqualified

कांग्रेस विधायक का दावा, सिंधिया समर्थक विधायकों को वापस न लाना बीजेपी की चाल, अयोग्य घोषित होने का इंतजार

कांग्रेस विधायक का दावा, सिंधिया समर्थक विधायकों को वापस न लाना बीजेपी की चाल, अयोग्य घोषित होने का इंतजार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: March 14, 2020 10:41 am IST

भोपाल। सीएम हाउस पहुंचे कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने दावा किया है कि विधायकों को बेंगलुरु से वापिस ना लाना बीजेपी की चाल है। सिंधिया समर्थित विधायकों के अयोग्य घोषित होने का बीजेपी इंतज़ार कर रही है।

ये भी पढ़ें: सरकार संकट पर सीएम हाउस में चल रही बैठक खत्म, सरकारी अधिवक्ताओं की …

शशांक भार्गव ने कहा कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ तो सरकार जीतेगी, उन्होने कहा कि सरकार कानूनी पहलुओं पर लगातार विचार कर रही है, मोदी सरकार जैसे संवैधानिक मूल्यों को कमलनाथ सरकार ताक पर नहीं रखेगी।

ये भी पढ़ें: विधायक आकर इस्तीफा देते हैं तो स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं, सि…

बता दें कि सिंधिया समर्थक 19 विधायक बेंगलुरू में डेरा डाले हुए हैं, कल उनके भोपाल वा​पस आने की खबर थी लेकिेन ऐन वक्त वर वे बेंगलुरू एयरपोर्ट से वापस होटल लौट गए। इधर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नोटिस जारी कर विधायकों को उपस्थित होकर इस्तीफा देने को कहा गया है। बावजूद इसके सिंधिया समर्थक विधायक अब तक ​अपनी उपस्थिति दर्ज नही कराई है।

ये भी पढ़ें: सरकार बचाने हर उपाय पर विचार, सीएम-पूर्व मुख्यमंत्री समेत वरिष्ठ वक…

 
Flowers