रायपुर। खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने राजनांदगांव ग्रामीण जिला अध्यक्ष नवाज खान के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में अब दो घंटे अधिक खुलेंगी शराब की दुकानें, जानें ये नया समय
विधायक छन्नी साहू ने राजनांदगांव ग्रामीण जिला अध्यक्ष नवाज खान के खिलाफ राजधानी स्थित राजीव भवन पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री का अजीबो गरीब बयान, कहा- वजन घटाने के लिए लोग भूखे…
शिकायत के बाद विधायक छन्नी साहू का बयान भी सामने आया है, जिसके मुताबिक नवाज खान और पर्यवेक्षक ने अम्बागढ़ चौकी नगर पंचायत में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी से अलग किसी दूसरे को प्रत्याशी बना दिया है। विधायक के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी राजीव भवन पहुंचे और विधायक संग धरने पर बैठ गए। इस संबंध में विधायक की शिकायत पर जांच की बात कांग्रेस के ने कही है।
Follow us on your favorite platform: