कांग्रेस मीडिया प्रभारी शोभा ओझा की बीजेपी को चुनौती, जब चाहे करवा लें फ्लोर टेस्ट | Congress media in-charge Shobha Ojha challenges BJP Get floor test done whenever you want

कांग्रेस मीडिया प्रभारी शोभा ओझा की बीजेपी को चुनौती, जब चाहे करवा लें फ्लोर टेस्ट

कांग्रेस मीडिया प्रभारी शोभा ओझा की बीजेपी को चुनौती, जब चाहे करवा लें फ्लोर टेस्ट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: March 4, 2020 6:04 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में सियासी संग्राम शुरु हो गया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर उनके सरकार को समर्थन दे रहे आठ विधायकों को हरियाणा के एक होटल में बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाते हुए सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह और रामपाल सिंह सहित अन्य बीजेपी नेता साजिश के तहत हरियाणा के एक होटल में आठ विधायकों को जबरन ले गए।

ये भी पढ़ें- ज़रा हटके : प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टीन के गुण हैं इस बालक में, राइ…

इस मामले में कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा का बयान सामने आया है। सीएम कमलनाथ से मुलाकात के बाद शोभा ओझा ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस के कई विधायकों को अगवा किया, कुछ सामने आ गए हैं बाकी भी आ जाएंगे। अगर बीजेपी को शक्ति परीक्षण करना है तो फ्लोर टेस्ट करें

ये भी पढ़ें- पुलिस पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख को 4 दिन की पुलिस रिमांड, यूपी के शामली से…

शोभा ओझा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने 8 विधायकों को बंधक बना रखा था। 4 विधायकों से वापस संपर्क साधने की कोशिश हो रही है।