कांग्रेस ने किसानों को बनाया अप्रैल फूल, किसान कॉल सेंटर शुरू करने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज | Congress made April Fools to farmers; BJP state president tightened to start Kisan Call Center

कांग्रेस ने किसानों को बनाया अप्रैल फूल, किसान कॉल सेंटर शुरू करने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज

कांग्रेस ने किसानों को बनाया अप्रैल फूल, किसान कॉल सेंटर शुरू करने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : April 1, 2021/8:52 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। किसानों की समस्याओं को जानने कांग्रेस ने आज से किसान कॉल सेंटर की शुरुआत की है। कॉल सेंटर खोलने को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि किसानों की समस्याओं को सामने लाने के लिए ने नई पहल की शुरुआत की है।

Read More News: बीजेपी के 10 नंबरी! स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का नाम दसवें नंबर पर, कांग्रेस को बैठे-बिठाए  

कांग्रेस के इस कमद को बीजेपी ने अप्रैल फूल करार दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने किसान कॉल सेंटर के लिए 1 अप्रैल का दिन ही क्यों चुना। आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों के साथ छलावा किया है। आज भी किसानों का अप्रैल फूल बना रही है।

Read More News: टीके का बहाना..ट्वीटर पर निशाना! मंत्री सिंहदेव ने वैक्सीनेशन पर दी केंद्र को सलाह, बीजेपी ने किया पलटवार

वीडी शर्मा ने दमोह उपचुनाव को लेकर भी बयान दिया। दमोह उपचुनाव में बाहरी नेताओं के रोक लगाने पर वीडी शर्मा ने सोनिया औऱ कमलनाथ को निशाने पर लिया। कहा कि वहीं उपचुनाव में हर बूथ पर बीजेपी की जीत का दावा किया।

Read More News:  एक साल तक नहीं बढ़ेंगी जमीन की गाइडलाइन दरें, पंजीयन शुल्क में भी जारी रहेगी छूट, सीएम भूपेश बघेल ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

किसानो को फसल बेचने से लेकर भुगतान तक कोई समस्या न हो इसे देखते हुए कांग्रेस ने कॉल सेंटर की शुरुआत की है। कांग्रेस ने पीसीसी में किसान काल सेंटर बनाया है जिसका नंबर 0755-4248166 है। कांग्रेस प्रवक्ता और काल सेंटर के समन्वयक दुर्गेश शर्मा का कहना है किसान इस नंबर पर अपनी समस्या बता सकता है ,जिसे सरकार तक पहुंचाया जायेगा।

Read More News: कल से बंद हो जाएंगे प्रदेश के 49 बीयर बार, 30% तक सस्ती होगी विदेशी शराब, एक अप्रैल से लागू होगी नई