रायपुर: विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के लिए सोमवार को कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान पार्टी के विधायकों के बीच विधानसभा विशेष सत्र को लेकर लंबी चर्चा हुई। वहीं, सभी विधायकों को विशेष सत्र के दौरान सदन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री रवींद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, टीएस सिंह देव समेत कई बड़े मंत्री और विधायक इस बैठक में मौजूद रहे।
बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानून को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाई। छ्त्तीसगढ़ विधानसभा का 2 दिवसीय विशेष सत्र 27 और 28 अक्टूबर को रखा गया है।
Read More: मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 720 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 5 संक्रमितों की मौत