भोपाल। कांग्रेस के सीनियर नेता विवेक तन्खा ने सीएम भूपेश बघेल की तारीफ की है।विवेक तन्खा ने पीएम केयर्स फंड और तमाम स्टेट फंड्स पर ट्वीट करके तारीफ करते हुए
लिखा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पारदर्शिता के लिए बधाई दी है।
ये भी पढ़ें: झारखंड से कोंडागांव पहुंचे 37 मजदूरों को आइसोलेशन में रखा, 14 दिन बाद भेज दिया जाएगा घर
उन्होने लिखा भूपेश जी इस पारदर्शिता के लिये आप और छत्तीसगढ़ की सरकार बधाई के पात्र हैं। यह पब्लिक फंड है, टैक्स इग्ज़ेम्प्शन मिलता है। इसमें सीक्रेसी की कोई स्कोप नहीं है। उन्होने आगे कहा कि पीएम केयर्स फंड और तमाम स्टेट फंड्स को भी पूरी पारदर्शिता अपनानी चाहिये।
भूपेश जी इस पारदर्शिता के लिये आप और छत्तीसगढ़ की सरकार बधाई के पात्र है। यह पब्लिक फंड है। टैक्स इग्ज़ेम्प्शन मिलता है। इसमें सीक्रेसी की कोई स्कोप नहीं है। PM care fund और तमाम स्टेट फ़ंड्ज़ को भी पूरी पारदर्शिता अपनानी चाहिये।
— Vivek Tankha (@VTankha) May 11, 2020
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश ने दिया CM सहायता कोष का हिसाब, इधर कांग्रेस ने क…
बता दें कि आज ही सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष की कुल राशि की घोषणा की थी।
मैं आप सबके बीच “मुख्यमंत्री सहायता कोष” का हिसाब रख रहा हूँ।
मैं बताना चाहूँगा कि बीते 24 मार्च से लेकर 7 मई तक मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न दान दाताओं के द्वारा कुल 56 करोड़ 4 लाख 38 हज़ार 815 रुपए की राशि प्राप्त हुई है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 11, 2020
Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : अब घर बैठें खुद…
13 hours ago