रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने भाजपा विधायक एवं पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार किया है। उन्होने कहा कि भाजपा के पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आज हाथियों के मौत पर प्रदेश को कब्रगाह की संज्ञा दे रहे हैं जबकि उनके शासनकाल में जब लगभग आठ हजार से अधिक गौवंश की मौत भूख से हुई थी और लगातार गौ वंशों की हत्या और तस्करी अनवरत चल रही थी।
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिले, 9 सौ के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
विकास तिवारी ने कहा कि लगातार भाजपा चुनाव में गौ माता और गौवंश की बात तो करती थी लेकिन उन्हीं के शासनकाल में जब बृजमोहन अग्रवाल खुद इस विभाग के प्रमुख रहे, उस समय पूर्व गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विश्वेश्वर पटेल पर उन्हीं के पार्टी के नेता और गौवंश के हत्या के आरोपी ने यह सनसनीखेज बयान देकर कहा था कि गौवंश के चारा और उनके भोजन में हुए घोटाले पर मोटा कमीशन भाजपा और आरएसएस के नेता विश्वेश्वर पटेल मांगा करते थे, जिसके कारण वह मजबूरन गौवंश का भोजन कम देते थे इतने बड़े खुलासे पर तत्कालीन कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की चुप्पी प्रदेश की जनता के समझ से परे थी।
ये भी पढ़ें: दुष्कर्म के आरोप में फरार पूर्व कलेक्टर जेपी पाठक पर पुलिस ने कसा श…
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि प्रदेश में हाथियों पर जो मौत हुई है उस पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर संजीदा और गंभीर हैं और इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एक जांच कमेटी गठित की है जो अपनी रिपोर्ट 30 दिन के अंदर प्रस्तुत करेगी लेकिन पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल को प्रदेश की जनता और गौ प्रेमियों को यह बताना चाहिए कि उन्होंने प्रदेश में उनके शासनकाल में हुए आठ हजार से अधिक गौवंश की भूख से मौत पर कौन सी जांच कमेटी गठित की थी और किन-किन दोषियों पर उन्होंने अपने अधो हस्ताक्षर युक्त कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किया था।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की मोनिका का कमाल, खेलो इंडिया के लिए चयन, देश के लिए खेल…
CM Dr. Mohan Yadav Ka Janta Darbar : अब सीएम…
18 hours agoModi Cabinet Meeting Today : नए साल की पहली मोदी…
22 hours ago