रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कांग्रेस नेता और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने शनिवार-रविवार को टोटल लॉकडाउन की मांग की है।
पढ़ें- हरिद्वार कुंभ की शुरुआत, श्रद्धालुओं को RT-PCR की र…
सुबोध हरितवाल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर ये मांग रखी है। इसके साथ ही ये जानकारी भी दी है कि VIP रोड के होटल/कैफे नाइट कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं।
पढ़ें- सुपरस्टार रजनीकांत को मिलेगा दादासाहब फाल्के अवॉर्ड…
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को 4563 नए कोरोना मरीज मिले है जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इसके अलावा एक दिन में पिछले 24 घंटे में 39 मरीजों की मौत हुई है, जिसने प्रदेश वासियों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है।
पढ़ें- कोरोना का ब्रेक फेल, 24 घंटे में 72,330 नए पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 49 हजार 187 संक्रमित सामने आ चुके हैं, वहीं अब तक 4170 मरीजों की मौत हो चुकी है, छत्तीसगढ़ में बुधवार को 839 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, कुल मिलाकर अब तक 3 लाख 19 हजार 488 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 25529 हो गई है।