दतिया। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुरारी गुप्ता और उनके पुत्र विकास गुप्ता पर दतिया में कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, कांग्रेस नेता मुरारी गुप्ता और उनके बेटे पर आरोप है कि उन्होंने 4 अरब के लगभग कीमतों की शासकीय जमीन को निजी बताकर अधिकांश जमीन बेच डाली। यह कार्रवाई दतिया तहसीलदार नितेश भार्गव के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कोतवाली पुलिस ने की है।
ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
तहसीलदार दतिया नितेश भार्गव ने एक शिकायती आवेदन थाना कोतवाली में दिया है जिसमें उन्होने कांग्रेस नेता मुरारी गुप्ता उनके पुत्र विकास गुप्ता एवं पूर्व विधायक राजेंद्र भारती पर करोड़ों की जमीन जो वन भूमि की जमीन थी उसे हस्तांतरित कर बेच डाली है जिसकी कीमत 4 अरब के लगभग होती है।
ये भी पढ़ें:यहां पाया जाता है ‘भौंकने वाला हिरण’, बाघ दर्शन के लिए पूरी दुनिया के पर्यटकों को करता है आकर्षित
इसमें कोतवाली टीआई धनेंद्र भदौरिया ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और मामला विवेचना में है, वहीं तहसीलदार नीतेश भार्गव का कहना है उन्होंने किसी प्रकार से जमीन हस्तांतरित करा कर उसे बेच डाला है।
ये भी पढ़ें: काबुल में फंसे अंग्रेज सैनिक की सहायता कर रहे थे स्वयं महादेव, मनोक…
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
20 hours ago