नई दिल्ली। बीजेपी में रहते हुए पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ अपनी भड़ास निकालने वाले शत्रुघ्न सिन्हा इन दिनों बदले बदले से नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद से पीएम मोदी के प्रति उनका नजरिया बदल गया है। इसका ताजा उदाहरण एक बार फिर से देखने को मिला है। शत्रुध्न सिंहा ने करॉना वायरस से प्रभावित चीन में वुहान शहर से निकालकर भारतीय छात्रों को देश वापस लाने के लिए दोनों नेताओं की तारीफ की है और न सिर्फ तारीफ की बल्कि उन्हे सैल्यूट भी किया।
ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान, कहा- ‘महात्मा गांधी को गाली देते हैं, रावण की औलाद हैं ये’
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘चूंकि मैं स्पष्ट बोलने के लिए प्रसिद्ध या बदनाम रहा हूं, मैं आपकी, आपके PMO और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करता हूं। मैं एयर इंडिया और उसके क्रू की भी सराहना करता हूं जो चीन के वुहान से हमारे बच्चों और छात्रों को निकालने के लिए वहां गए।’
बॉलीवुड के मशहूर ऐक्टर और पटना साहिब के पूर्व सांसद ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘राजनीति अपनी जगह है, चुनाव अपनी जगह हैं, यह मानवीयता राष्ट्रीय हित में है। आपात स्थिति में इतनी जल्दी मदद के लिए मैं आभार के साथ आपको और आपके लोगों को हमेशा की तरह सैल्यूट करता हूं।’
ये भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ का पलटवार, कहा- गोडसे को देशभक्त बताने …
अटल सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार में उपेक्षा किए जाने की वजह से बागी हो गए थे। वह लंबे समय तक लगभग हर फैसले पर पीएम की आलोचना करते रहे। उनका कहना था कि बीजेपी पर दो लोगों ने कब्जा कर लिया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए।
ये भी पढ़ें: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राशनकार्ड नहीं बनाने वाल…
Hon’ble PM @narendramodi. Since I am famous, or infamous, for calling a spade a spade, I acknowledge, appreciate & applaud you, your #PMO, also Hon’ble HM #AmitShah as well as #AirIndia & the crew who have risen to the occasion for evacuating our own children & students from
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 3, 2020